मनोहरपुर-राउरकेला मुख्य मार्ग रबंगदा घाटी में कार दुर्घटनाग्रस्त,चालक समेत पांच लोग गंभीर,राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर : मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग जराईकेला थाना अंतर्गत रावंगदा घाटी में गुरुवार देर शाम हुंडई कार संख्या ओडी -14 के / 9257 ) दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में कार चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हें इलाज के लिए राउरकेला ले जाया गया है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक राउरकेला की ओर जा रही तेज रफ्तार कार रबंगदा घाटी के तीखे मोड़ पर चालक द्वारा अनियंत्रन खो दिया.और एक पेड़ से जा टक्कराया.टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार का बोनट व टक्कर से पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं जराईकेला पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.