मनोहरपुर-पूर्व विधायक गुरुचरण नायक से,आंदोलनकारी नेताओं ने की मुलाक़ात,रोज़गार के मुद्दे पर उन्होंने संसद में आवाज उठाने का दिया आश्वासन.
मनोहरपुर : रविवार को सामाजिक बैठक के पश्चात पूर्व विधायक गुरुचरण नायक मनोहरपुर के होटल ईन सारंडा पहुंचे.पहले से वहां उपस्थित रोज़गार को लेकर चिड़िया में आंदोलन कर रहे थे,आदर्श श्रमिक स्वालंबी सहकारी समिति के सदस्यों ने उनसे मुलाक़ात किया.और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.समिति के सदस्यों ने कहा कि रोज़गार देने के मुद्दे पर सेल व ठेका प्रबंधन हमारी आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया है.वहीं शनिवार को चिड़िया में त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान स्थानीय प्रशासन ने अनस्किल्ड के तहत 75 % स्थानीय लोगों को सेल अधिकृत ठेका कंपनी में काम देने की बात कही है.हमने प्रशासन की इस बात पर अपना अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन वापस तो ले लिया है.किंतु हम आंदोलनकारी सेल व ठेका प्रबंधन की बात पर भरोसा नहीं रखते है.क्योंकि रोज़गार के मुद्दे को लेकर सेल व ठेका कंपनी विगत दस सालों से हमें ठगती आ रही है.गुरुचरण नायक ने कहा कि आपलोगों की मांग जायज़ है.उन्होंने स्थानीय युवाओं के हक़ के लिए लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन में साथ देने का भरोसा दिलाया.वहीं गुरुचरण नायक ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संसद के सत्रकाल में अपने सांसदों के माध्यम से आवाज़ उठाने का आश्वासन दिया है.इस मौके पर आदर्श श्रमिक स्वालंबी सहकारी समिति के आंदोलनकारी सदस्य सिंगराय कच्छप,सुनिल साफ़ी,राजकुमार बड़ाईक,भीम हुरद,पौल होरो,नरेश लोहार,विजय तांती एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की,भाजपा नेता कैलाश गुप्ता,अखिलेंद्र नायक उपस्थित थे.