मनोहरपुर-तीन सूत्री मांग के समर्थन में,चिड़िया ख़ान संयुक्त ठेका श्रमिकों ने,साइडिंग में सड़क अवरुद्ध कर अनिश्चित क़ालीन ट्रांसपोर्टिंग किया बंद.

मनोहरपुर : मनोहरपुर (सेल) चिड़िया ख़ान संयुक्त ठेका श्रमीक अपनी तीन सूत्री समेत विभिन्न मांगो के समर्थन में 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार से अनिश्चितक़ालीन लौह अयस्क ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप्प कर दिया है.और सभी ठेका मज़दूर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए मनोहरपुर साइडिंग स्थित सेल अधिकृत एनएसपीएल ठेका कंपनी कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क अवरुद्ध कर दिया है.जिससे लौह अयस्क ढुलाई कार्य में लगे हाईवा ट्रकों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है.वहीं इस संदर्भ में ठेका मज़दूर नेताओं का कहना है,कि (1) टेन्डर के अनुसार काम दिया जाए.(2) श्रम मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार पिछले टेन्डर का भुगतान किया जाए.(3) अभी तक के किए गए भुगतान का सम्पूर्ण विवरण दिया जाए.जिससे लौह अयस्क ढुलाई कार्य में लगे हाइवा ट्रकों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है.इस संदर्भ में चिड़िया ख़ान संयुक्त ठेका श्रमिकों ने 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार से मनोहरपुर साइडिंग में अनिश्चित क़ालीन आयरन ओर ट्रांसपोर्टिग बंद करने के लिए महाप्रबंधक ख़ान(सेल)गुवा,चिड़िया अयस्क ख़ान को एक पत्र दिनांक 8 जुलाई को लिखित सूचना दिया है.जिसमें मेसर्स एन० एस० पी० एल० ने भारत सरकार के द्वारा छंटनी के आदेश के अनुसार हमलोगों को अभी तक भुगतान नहीं किया है और हमलोगों को अभी तक काम पर भी नियुक्त नहीं किया गया है.इस संदर्भ में हमलोगों ने महाप्रबंधक (खनन), चिरिया एवं मेसर्स एन० एस० पी० एल० के प्रतिनिधियों से कई बार बातें भी किया है.किंतु अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ है.इस विवाद को लेकर 06 मार्च 2024 को आर० एल० सी०, धनबाद के समक्ष सुनवाई भी हुई थी, इस सुनवाई की अगली तारिख 05 जुलाई 2024 को सुनिश्चित किया गया था किंतु इसकी सुनवाई नहीं हुई.अतः हम सभी हस्ताक्षरित मजदूरगण आपसे आग्रह करते हैं कि 15 दिनों के अंदर हमें बकाया का भुगतान (विवरण के साथ) और टेण्डर के अनुसार हमें काम प्रदान किया जाए.अगर सेल प्रबंधन और मेसर्स एन० एस॰ पी० एल० हमलोगों को टेण्डर के अनुसार काम और भारत सरकार के आदेश के अनुसार पैसों का भुगतान नहीं करता है तो हमलोग एन० एस० पी० एल० का कार्यालय, साईडिंग के सामने दिनांक 26 जुलाई 2024 से अनिश्चित्काल के लिए लौह अयस्कों की दुलाई को बंद करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी बी० एस० एल० प्रबंधन एवं मेसर्स एन० एस० पी॰ एल० की होगी.इस मौक़े पर ठेका मज़दूर नेता हरि लोहार,गौरी शंकर मुखी,कुजरी कुम्हार,आनंद ग्वाला,मणिलाल बरजो,गणेश महतो,सुशील सोय,रमेश महतो,रंजित लोहार समेत काफी संख्या में ठेका मज़दूर साथीगण मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.