मनोहरपुर पीडब्लूडी डिवीजन के अधीक्षण अभियंता की विदाई

मनोहरपुर : मनोहरपुर पीडब्लूडी डिवीजन के अधीक्षण अभियंता रघुवंश चौधरी जी ने अपनी सेवाओं को अलविदा कहा.विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को पीडब्लूडी ऑफिस प्रांगण में किया गया, जिसमें विभाग के सहायक अभियंता,कनीय अभियंता,सहायक कर्मी समेत संवेदकों ने भाग लिया. अधीक्षण अभियंता श्री चौधरी ने वर्षों तक पीडब्लूडी विभाग में उत्कृष्ट कार्य किया और उनके द्वारा जनहीत में अनेकों विकास कार्य को आगे बढ़ाया. उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए सभी ने उनकी सराहना की और उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं.विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने कहा, "श्री चौधरी जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.उनकी कमी महसूस की जाएगी, लेकिन हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.वहीं विदाई समारोह में सेवानिर्वित अधीक्षण अभियंता श्री चौधरी जी को पुष्पगूच्छ व अंगवस्त्र प्रदानकर सम्मानित किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए.इस अवसर पर सहकर्मीयों ने भी अपने अधीक्षण अभियंता के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और उनके मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया.वहीं अधीक्षण अभियंता श्री चौधरी जी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, "यहाँ बिताए गए पल मेरे जीवन के सबसे यादगार रहे हैं.मैं सभी का आभारी हूँ और आपके साथ बिताए गए समय को हमेशा याद रखूँगा.समारोह के अंत में सभी ने मिलकर सेवानिर्वित अधीक्षण अभियंता को शुभकामनाएँ दीं.साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए खुशियों की कामना की.इस मौके पर सहायक अभियंता उमेश्वर राम,पवन कुमार,राजु किस्पोट्टा,दीपक सिंह मुंडा,कनीय अभियंता दुर्लभबंधु सुरीन, रोहित कुमार,रोहीत प्रामाणिक,बिट्टू मांझी,सीनियर डीईओ दीपक कुमार दत्ता,रोकड़पाल संजय कुमार,संवेदक शिवकुमार गुप्ता,वशिष्ठ यादव समेत सभी सहायककर्मी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.