मनोहरपुर-संत अगस्तिन हाई स्कूल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित.
मनोहरपुर: शुक्रवार को संत अगस्तीन उच्च विद्यालय मनोहरपुर में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.इस कार्यशाला में जनजागरूकता अभियान के माध्धाम से छात्र-छालाओं को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों एवं तम्बाकू छोड़ने के फायदे से अवगत कराया गया.इस संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी अनूप बाग़े,एस० डब्ल्यू- एन० टी० सी० पी०, सदर अस्पताल चाईबासा के द्वारा दी गई.साथ ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गई.इस कार्यशाला में विशेष रूप से कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति.दुकानदार विद्यालय परिसर के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद का सेवन करता या बेचता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा-2003)की विभिन्न धाराओं सहित किशोर न्याय (बाल देखभाल एवं संरक्षण)अधिनियम 2015 की धारा 77 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय ढुंगडुंग, राजकिशोर महतो, अनमोल ओजी,प्रेमी अनीता भुईयाँ, मंगल मसीह खाखा,बरदानी लुगून,ग्लोरिया जोजो,ग्रेसभुईयों समेत विद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.