मनोहरपुर-ग्राम मनीपुर में कारगिल दिवस मना,शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.
मनोहरपुर: प्रखंड के मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम मनीपुर में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया.इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को यादकर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.इस मौके पर सीमा मुंडारी ने कहा कि आज के ही दिन पाकिस्तानी घुसपैठी सैनिकों द्वारा हमारे देश के कारगिल भूभाग पर कब्जा कर लिया था.वहीं पाकिस्तानी घुसपैठीयों सैनिकों को हमारे वीर सैनिकों ने बहुत ही वीरता एवं अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए फिर से कारगिल को आजाद कराया और तिरंगे झंडे को लहराया.इस कार्यक्रम को सफल बनाएं में अमरेश विश्वकर्मा,दशरथ मुखी,मधु मुखी,बेनी सागर मुखी,गीता मुखी,नंदिनी,गंगा,तारा,बेलमती,शीतल,अमन परदेशी, सीतालोमुंखी,रोईबार मुखी,अंजली इत्यादि लोग उपस्थित हुए.