सोनुवा-देववीर तैरा टोला में नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन महेंद्र जामुदा ने किया,ग्रामीणों की बैठक में हुए शामिल.
मनोहरपुर : सोनुवा प्रखंड के देववीर पंचायत के तैरा गांव के ऊपर टोली में बुधवार को ख़राब पड़े ट्रांसफ़ार्मर के बदले नया ट्रांसफ़ार्मर झापा नेता महेंद्र जामुदा के प्रयास से लगाया गया.उक्त ट्रांसफ़ार्मर पिछले कई माह से बेकार पड़ा हुआ था.नया ट्रांसफ़ार्मर लगने से स्कूली बच्चों समेत लोगों को राहत पहुंची है.इसके लिए ग्रामीणों ने झापा नेता महेंद्र जामुदा का आभार जताया है.वहीं तैरा गांव में दौरे के क्रम में झापा नेता महेंद्र जामुदा गांव की बैठक में शामिल हुए.बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष आनंद बोदरा की अध्यक्षता में हुई.जिसमें गांव के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई. जैसे की स्कूल जाने वाले ग्रामीण जर्जर सड़क जोकी बरसात के मौसम में कीचड़मय हो जाता है.जिस कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी परेशानी हो रही हैं.वहीं विगत दो वर्षों से गांव में निर्माणाधीन नहर का काम अधूरा पड़ा हुआ है, जो कि गांव वालों के लिए जी का जंजाल बन गया है, इस कारण गांव वालों को अपने खेतों तक पहुंचाने के लिए घुम के जाना पड़ता है, कृषी कार्य में बैल से हो या ट्रैक्टर से हल जोतने के लिए भी घूमकर जाना पड़ता है.इससे समय की बर्बादी के अलावा यहां तक की महिलाओं को भी खेतों से कुछ लाने,ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर नहर का काम पूरा हो जाता तो बसुसाईं,जोंकोसाई, हांसदासाई,लिंबूसाईं,तैरा के लगभग 1000 परिवारों को पानी की सुविधा के अलावा सीधे उनके खेतों पर पानी पहुंचती.लेकिन सरकार द्वारा चल रही योजना का लाभ उन लोगों को प्राप्त नहीं हो पा रहा है.मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा एवं गांव के मिथुन नायक,मेघनाथ नायक, भगवती नायक, वंदना नायक, मिश्रीलाल नायक,मुन्ना नायक,श्याम नायक, हरिश्चंद्र नायक, किशोर गोप, दशदिन नायक, कन्हैया प्रमाणिक, दिलीप नायक, सुरेंद्र नायक, दिनेश नायक, राजेश बोईपाई, नीलांबर पान आदि गण उपस्थित थे.