जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण ग्रामीण पुल के उपयोग से वंचित - -- महेन्द्र जामुदा

सोनुवा : सोनुवा प्रखड के देवाबीर पंचायत के कोकोवा गांव के दिग्गी टोला में जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा कि अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक हुई.जिसमें गांव की बुनियादी समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.बैठक में आमंत्रित झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा कि,कोकोवा के संजय नदी में एक वर्ष से पुल बन कर तैयार है.पर रैयतों का जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण ग्रामीण उस पुल का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, रैयतों का कहना है कि हमें जमीन के बदले जमीन मिले हमें पैसा रूपया नहीं चाहिए, गांव में ही परती जमीन है, सरकारी पदाधिकारी इस पर ध्यान दें और उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को सुविधा प्रदान करें, ग्रामीणों ने कहा कि 500 से 600 फीट का रास्ता बन जाने से सरजोमहातु,पुनिपादा,गुरगुडिया, धोबाडिया, बेड़ासाई, कोकोवा आदि गाँव के लोग असंतलिया डीपासाई होते हुए चक्रधरपुर सोनुवा रोड पर तुरन्त पहुंच जाएंगे और प्रखंड मुख्यालय या अनुमंडल मुख्यालय भी जाना आसान हो जाएगा.खासकर गर्भवती महिलाएं, बीमार लोग एवं छात्र-छात्राओं को इसका पूर्ण लाभ मिलेगा.चूँकी अभी लोगों को 5 से 6 किलोमीटर ग्रामीण रास्ता से होकर घुम कर जाना पड़ता है,और बारिश के समय इस जर्जर व कीचड़मय सड़क से आना जाना और भी कठिन हो जाता है.मौके पर अमर सिंह चाकी, तुरी बोदरा, शंकर चाकी,रामलाल चाकी,सोनू चाकी, जगन्नाथ चाकी,रानी चाकी, सुमित्रा दिग्गी, सरस्वती कोड़ाह,मोटाय दिग्गी, जगदीश दिग्गी, गोड़ो दिग्गी, राजेश बोयपाई, आनंद बोदरा एवं महिलाएं पुरुष उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.