मनोहरपुर-आंधी बारिश से पेड़ गिरने से मनोहरपुर,छोटानागरा मुख्य मार्ग छह घंटा बाधित.
मनोहरपुर : सोमवार सुबह क़रीब 05 बजे आंधी बारिश से ममार गांव के पास आम का एक विशालकाय पेड़ गिरने से मनोहरपुर,छोटानागरा मुख्य मार्ग बाधित हो गया.पेड़ के गिरने से किसी भी प्रकार की कोई भी क्षती नहीं हुई है.वहीं पेड़ के गिरने से जिससे उक्त मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप्प पड़ गया.जिससे आम यात्रियों समेत स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफ़ी परेशानी हुई.बाद में स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर पेड़ को वहां से हटा दिया गया.क़रीब छह घंटे के बाद मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.जिससे मार्ग पर फंसे लोगों की राहत मिली.