मनोहरपुर-पागल कुत्ते के काटने से गाय हुई पागल,दर्जन भर लोगों को किया घायल.
मनोहरपुर: मनोहरपुर शहर में इन दिनों दो पागल कुत्ते द्वारा दर्जनों लोगों को क्षती पहुंचाने के बाद अब गाय का आतंक मचा हुआ हैं.अब उन्हीं में से एक पागल कुत्ते के काटने से एक गाय भी पागल हो गई है.गाय के आतंक से लोग परेशान हैं.वीती मंगलवार देर शाम से आज बुधवार सुबह से लेकर दोपहर के बीच पागल गाय ने दर्जनों लोगों को घायल कर दिया है.आज सुबह एक शिक्षिका अंजू देवी,ट्रक चालक ज्वाला सिंह,ग्रामीण सोमरा तिर्की समेत दर्जनों लोगों को उस पागल गाय द्वारा क्षती पहुंचाया गया है.वहीं गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय सोमरा तिर्की का मनोहरपुर सीएचसी में ईलाज चल रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ सुबह अंजू देवी घर से निकल रही थी तभी उस गाय ने उसपर हमला कर दिया.जिससे वे घायल हो गई.ट्रक चालक 40 वर्षीय ज्वाला सिंह बाईक से जा रहे थे.तभी गाय ने उसपर भी हमला कर दिया जिससे वे भी घायल हो गया.वही जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम छोटा रबंगदा के 45 वर्षीय सोमरा तिर्की बैंक के काम से मनोहरपुर आ रहे थे.तभी गोपी स्टोर्स चौक के समीप पागल गाय ने उस पर हमला कर दिया.जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहां उसका ईलाज चल रहा है.गाय के आतंक की खबर सुनकर गाय के मालिक गोंदू साव व स्थानीय लोगों ने क़ाबू कर उसे बांध दिया है.वहां उस गाय को देखने पहुंचे सरकारी पशु चिकित्सक डॉ.संजय घोलटकर ने बताया कि गाय के पूरे शरीर पर पागल कुत्ते के काटने से ज़हर फैल गया है.जिससे आज रात भर में ही उस गाय की मौत हो जाएगी.ज्ञात हो कि इधर दो दिन से दो पागल कुत्ते से परेशान लोगो ने कल ही दोपहर में और कल रात में दोनों पागल कुत्तो को मार दिया है.