मनोहरपुर-डीएवी स्कूल चिड़िया में,प्रांतीय व्यंजन सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित,प्रथम स्थान पर रहे वेस्ट बेंगाल ग्रुप.
मनोहरपुर : चिड़िया(सेल)डीएवी स्कूल में दशम वर्ग के बच्चों का प्रांतीय व्यंजन सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुआ.इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओड़िसा, पंजाब, दक्षिण भारत, नार्थईस्ट एवं दिल्ली प्रांतीय ग्रुप के आधार पर बच्चों ने हिस्सा लिया. वहीं बच्चों ने क्रमश: स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रांतीय आधारीत व्यंजनें एवं सांस्कृतिक परिवेश भेषभूषा का प्रदर्शन किया.स्कूल के शिक्षकों के द्वारा प्रांतवार स्टॉल का निरीक्षण किया साथ ही बारी बारी से प्रांतवार व्यंजनों के स्वादों को परखा.इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे पश्चिम बंगाल ग्रुप के बच्चों ने प्रांतीय व्यंजन सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया.द्वितीय स्थान पर गुजरात एवं तृतीय स्थान पर रहे पंजाब प्रांत.वहीं स्कूल के शिक्षकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.इस मौके पर स्कूल के शिक्षक आर.के.मिश्रा,समीर प्रधान,नित्यानंद भगत,देवाशीष बेहरा समेत वेस्ट बेंगाल ग्रुप के आकांक्षा सिंह,अनुष्का यादव,अदिति कुमारी,साक्षी कुमारी,अश्विन कुमार,मोहित बड़ाईक,शौर्य सिंह आदी उपस्थित थे.