बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट करेंगे कुड़मी समाज के शिष्ट मंडल.केंद्रीय प्रवक्ता:-मनसा महतो.
चक्रधरपुर : झारखंड, बंगाल एवं ओडिसा के कुड़मियों का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल आगामी 27 जुलाई को बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट मुलाकात करेंगे.इसके लिए मुख्यमंत्री ने सहमती दे दी है.ज्ञात हो कि पिछले दिनों कुरमी/कुड़मी महतो समन्वय सभी ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने की लिखित आवेदन दिया गया था . जिस पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान की है.तीनों राज्यों के कुड़मी प्रतिनिधिगण 26 जुलाई को रांची में जुटेंगे.और वहीं से पटना के लिए रवाना होंगे.बताया जाता है कि कुड़मी शिष्ट मंडल कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर मांग पत्र भी सोपेंगे.इसकी जानकारी झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता मनसा महतो ने दी.