मनोहरपुर-उंधन में आदिवासी कुड़मी समाज का ज़िला स्तरीय बैठक 01 सितंबर को,सामाजिक विभिन्न मुद्दों पर होंगी चर्चा.

मनोहरपुर : आदिवासी कुड़मी समाज पश्चिमी सिंहभूम की जिला स्तरीय बैठक आगामी दिनांक 01 सितंबर 2024 दिन रविवार को सामाजिक भवन उन्धन में समय दोपहर 1 बजे से रखी गई है.इसकी जानकारी देते हुए मुंडा लक्ष्मी महतो पश्चिम सिंहभूम ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष आदिवासी कुड़मी समाज ने कहा कि इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी,सदस्य ,संरक्षक सदस्य ,युवा कमिटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित होंगे.कहा कि यह अति आवश्यक बैठक है एवं समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा.उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए उक्त बैठक में ससमय पहुंचने की अपील की है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.