आनंदपुर थाना क्षेत्र में लकड़ी माफिया सक्रिय,वन विभाग ने किया 13 बेशक़ीमती साल बोटा ज़ब्त

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के आनंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्कर माफिया पुनः सक्रिय हो गए है.बीती रात गुरुवार को वनविभाग द्वारा आनंदपुर प्रखंड के पोडाहाट वन प्रक्षेत्र से बेशक़ीमती साल की 13 बोटा ज़ब्त किया गया है.जिसकी अनुमानित राशी क़रीब पचास हज़ार रुपए(50,000/₹) बताया जा रहा है.इसका उद्दभेदन रेंज ऑफिसर शंकर भगत के निर्देश पर किया गया.विदित हो कि वनविभाग को गुप्त सूचना मिली थी.कि पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र में लकड़ी माफीया अवैध रूप से बेशक़ीमती साल की लकड़ी तस्करी को लेकर सक्रिय है.इस आधार पर वनविभाग द्वारा छापामारी टीम गठीत किया और छापामारी अभियान चलाया.जिसमें आनंदपुर प्रखंड के रोबोकेरा पंचायत के ऊर्मिग गांव के समीप जंगल से साल के 13 बेशक़ीमती बोटा जब्त किया है.वहीं वनविभाग द्वारा अग्रेतर कारवाई करते हुए सभी ज़ब्त 13 साल का बोटा रेंज ऑफिस आनंदपुर (मथुरापोस) लाया गया.इस मौके पर छापामारी गश्ती टीम में पोड़ाहाट रेंज के अधिकारी,वनरक्षी विश्वनाथ महतो,अरुण कच्छप तथा होम गार्ड के जवान उपास्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.