मनोहरपुर में टोटेमिक कुड़मी समाज द्वारा रक्तदान शिविर का 25 अगस्त को होगा आयोजन.आयोजक-डॉ.अनिल महतो.

मनोहरपुर : टोटेमिक कुड़मी समाज छोटानागपुर,मनोहरपुर के तत्वावधान में दिनांक 25 अगस्त 2024 दिन रविवार समय प्रातः0 9 बजे से शाम 04 बजे तक मनोहरपुर स्थित महतो होम्यो क्लिनिक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.इसकी जानकारी मुख्य आयोजनकर्त्ता सह रक्तदान शिविर के संचालनकर्ता डॉ.अनिल कुमार महतो.उनके सहयोगी अशोक महतो एवं युवा समाजसेवी यथार्थ महतो ने दी.उन्होंने इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सादर आमंत्रित करते हुए रक्तदान महादान में शामिल होने की अपील की है.ताकी उन सभी रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान के सहयोग से ज़रूरतमंद लोगों को जीवनदान मिल सके.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.