मनोहरपुर-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से शुरू 36 + योजनाओं का नया आवेदन.सभी पंचायत में कैंप का होगा आयोजन.बीडीओ: शक्तिकुंज

मनोहरपुर : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तर पर दिनांक 30 अगस्त से शुभारंभ एवं 13 सितंबर तक चलेगा.इसकी जानकारी देते हुए मनोहरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज ने कहा की ज़िला प्रशासन द्वारा जारी आदेश पत्र के अनुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुरू किया जाएगा. तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देकर उसका लाभ ले सकेंगे.आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम निर्धारित तिथि और पंचायतवार स्थान इस प्रकार है:-जिसमें प्रखंड के दीघा पंचायत में पंचायत भवन दीघा में 30 अगस्त,छोटानागरा में पंचायत भवन छोटानागरा में 31 अगस्त,गंगदा में पंचायत भवन गंगदा में 1 सितंबर ,लाइलोर में पंचायत भवन लाइलोर में 2 सितंबर, मकरंडा में पंचायत भवन के निकट मैदान में 3सितबंर,चिड़िया में पंचायत भवन चिड़िया में 4सितबंर, कोलपोटका में पंचायत भवन कोलपोटका में 5सितबंर,रायकेरा में पंचायत भवन रायकेरा में 6सितबंर,बिरंगा में पंचायत भवन बरंगा में 7सितबंर, रायडीह में पंचायत भवन रायडीह में 8सितबंर,ढीपा में पंचायत भवन के निकट मैदान में 9सितबंर, मनोहरपुर पुर्वी में पंचायत भवन मनोहरपुर पुर्वी में 10सितबंर, मनोहरपुर पश्चिमी में पंचायत भवन मनोहरपुर पश्चिमी में 11सितबंर,डिम्बुली पंचायत में कमारबेडा स्कूल मैदान में 12सितबंर, और नंदपुर पंचायत में पंचायत भवन नंदपुर में 13सितबंर  कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.