मनोहरपुर-गोपीपुर स्टेडियम में 30 अगस्त को टाइगर जयराम महतो का आगमन.
मनोहरपुर : दिनांक 30 अगस्त दिन शुक्रवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष टाइग़र जयराम महतो का मनोहरपुर स्थित गोपीपुर स्टेडियम में बदलाव संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है.
वहीं इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर एक बैठक गुरुवार को मनोहरपुर में युवा नेत्री अंजनी लकड़ा की अध्यक्षता में हुई.जिसमें बदलाव संकल्प सभा को सफलीभूत करने के लिए रूपरेखा व तैयारी को लेकर चर्चा की गई.ज्ञात हो कि इस सभा में हजारों की भीड़ होगी.तथा आने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए स्थानीय जेबीकेएसएस/झा.लो.क्रा.मो.मनोहरपुर कमिटी ने सभी आवश्यक तैयारी कर ली है.वहीं इस सभा को लेकर महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह है.लोग टाइगर जयराम महतो के विचारों को सुनने के लिए आतुर हैं.बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड सचिव रमेश महतो, प्रकाश लकड़ा, कदमबिहारी महतो, यथार्थ महतो,उमेश महतो ,प्रेम महतो, कृष्णा महतो,कुलदीप, रोयन, इलियास समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.