मनोहरपुर-टोटेमिक कुड़मी समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित,रक्तदाताओं ने 32 यूनिट रक्त संग्रह करने में दिया योगदान.
मनोहरपुर : रक्तदान महादान को साकार करने के लिए टोटेमिक कुड़मी समाज छोटानागपुर,मनोहरपुर के द्वारा रविवार को महतो होम्यो क्लिनिक मनोहरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य लोग उपस्थित थे.तथा उनकी मौजूदगी में रक्तदाताओं ने जरुरतमंद लोगों के जीवनदान हेतु 32 यूनिट रक्तदान संग्रह में अपना योगदान दिया.वहीं आयोजनकर्ता टोटेमिक कुड़मी समाज की ओर से सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए इस पुण्य कार्य के लिए उन्हें बधाई व शुभकमानायें दी.इस मौके पर राऊरकेला ब्लड बैंक के डॉ.चैतन्य महतो,सहकर्मी एवं मुख्य आयोजनकर्त्ता डॉ.अनिल कुमार महतो,अशोक कुमार महतो,यथार्थ महतो,भगतसिंह महतो,रंजित महतो समेत समाज के लोगों का सराहनीय योगदान रहा.