मनोहरपुर- सारंडा दिघा में आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ,36 प्लस योजनाओं का नए आवेदन समेत सरकारी परिसंपत्तियों का हुआ वितरण.
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभून ज़िले के मनोहरपुर प्रखंड में एक बार पुनः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का 30 अगस्त दिन शुक्रवार से शुभारंभ किया गया. प्रखंड में यह कार्यक्रम 13 सितंबर तक चलेगा.वहीं शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती सारंडा के ग्राम दिघा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का उद्घाटन बीडीओ शक्तिकुंज,सीओ प्रदीप कुमार,प्रमुख गुरुवारी देवगम एवं दीघा मुखिया एग्नेश बारला ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया.बीडीओ शक्तिकुंज ने शिविर में उपस्थित ग्रामीण लाभुकों को सरकार संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.उल्लेखनीय है कि दिघा में आयोजित इस शिविर में समस्याओं का निपटारा,सरकारी परिसंपति का वितरण एवं विभिन्न सरकारी योजना समेत 36 से अधिक जनकल्यानकारी योजनाओं का नए आवेदन लिए गए.जिसमें मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना,अबूआ आवास,स्वास्थ्य सुरक्षा,आयुष्मान कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री पशुधन योजना बिरसा हरित ग्राम योजना,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,हरा राशन कार्ड,बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना,मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,एवं वन पट्टा समेत सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं के लिए नए आवेदन प्राप्त किया गया.साथ ही ऑन-द-स्पॉट परिसम्पतियों, सरकारी लाभों का वितरण, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल क्रय एवं स्वरोज़गार हेतु महिला स्वयं सहायता समूह को प्रतीकात्मक चेक का वितरण तथा स्वंय सहायता समूह क्लस्टर सदस्यों के बीच परिचय पत्र का वितरण, धोती-साड़ी-लूंगी व कंबल आदि का वितरण किया गया.इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाढ़ा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार,पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एस.घोलटकर,सीडीपीओ मेविस मुंडू,प्रखंड के बड़ाबाबू माधवचंद्र हेंब्रोम समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी,कर्मीगण समेत दिघा पंचायत के विभिन्न गांवों के सैकडों ग्रामीण महिलायें,पुरुष व लाभुक शामिल थे.