सोनुवा-सिंचाई के लिए बना पनसुवा डैम,42 वर्ष बाद भी 40 गांव के खेत सिंचाई से वंचित. झापा नेता:-महेंद्र जामुदा. प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण चुनाव का करेंगे बहिष्कार
मनोहरपुर/सोनुवा : 42 वर्ष बीत जाने के बाद भी सोनुवा प्रवण्ड के पनसुवा डैम का पानी खेतों पर नहीं पहुंच पा रहा है.वहीं सिंचाई के अभाव में स्थानीय किसान खेती बारिश पर निर्भर है.ग्रामीण आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना चुके हैं.ज्ञात हो कि इस संदर्भ में वर्तमान सांसद एवं पूर्व विधायक मनोहरपुर को ज्ञापन दिया था.स्थल का निरीक्षण एवं संबंधित विभाग को भी कई दफा ग्रामीणों ने आवेदन दिया,पर किसी प्रकार का सार्थक कार्रवाई आज तक नहीं हो पाया है, यह बातें गांव के ग्रामीण रामेश्वर महतो ने कहा.मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने सोमवार की स्थल का जायजा लिया तो पाया कि अर्जुनपुर,शंकरासाई, सोसोकुदर, सारान्डिया पोस, भूतनाशा, बुरुडीह, बेहरानिधा गांव के लोगों के खेत में पानी नही पहुंच रहा है, बुरुडीह से लेकर अर्जुनपुर तालाब, एवं 2 किलोमीटर तक नहर में पानी की सुविधा मिलने से कृषि कार्य में गती आएगी.जिससे इन सातों गांव के लोग रोजगार की तलाश में बाहर पलायन नहीं करेगें.बतादें कि सात गांव के ग्रामीण आपस में धन संग्रह कर बिगत चार दिनों से किराए में जेसीबी मशीन लगाकर स्वंय श्रमदान कर एवं अपने हाँथो से कुदाल,गैंता चलाकर अपने खेतों में पानी पहुंचाने का काम में लगे हुए हैं.वहीं गांव के रामेश्वर महतो, अनंतराम महतो ने एक-एक घंटा का जेसीबी का भाड़ा खुद देने का निर्णय लिया.और अभी तक इस कार्य में 70,000/- रुपया खर्च हो चुका है,और काम अभी भी बाकी हैं,झारखंड पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा ने कहा कि वर्तमान सरकार कहती है कि जल जंगल जमीन हमारा है.पर जल जहां हमारे खेतों को मिलना चाहिए वह कहीं और जा रहा है.इस मौके पर मुख्य रूप से मुण्डा रमाकान्त कटियार, नेल्सन संजय होनहगा, जॉन गिलुवा, जितेन्द्र गिलुवा, समीर गिलुवा, समुऐल गिलुवा, विवेक गिलुवा, विजय पुर्ती, धनश्याम हेम्रबोम, देवेन्द्र नायक, देनेश्वर नायक, कार्तिक महतो, पुजेन्द्र पान, मुकेश महतो, गरदी माझी, किशन माझी, सादाम माझी, भीमसेन गोप, छोटे लाल महतो, सुरेश हाईबुरु, ईश्वर हाईबुरु, लालु महतो, श्याम टुडू,हिरण महतो, प्रेम मार्डी, बालकिशोर महतो,रामाकान्त महतो, शंकर हेम्बोम, संतोष कुमार महतो, चित्ररंजन महतो समेत ग्रामीण उपस्थित थे.