मनोहरपुर-आरपीएफ व जीआरपी पुलिस इस्पात ट्रेन से लावारिस पड़ा 6.3 किलो गांजा किया बरामद.
मनोहरपुर : बुधवार को डाउन इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22862 से आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने एक लावारिस हालात में पड़ा एक बैग बरामद किया है.उसमें अवैध रूप से रखे गए 6.3 किलो ग्राम गांजा मिला है.वहीं आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.इस बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बुधवार को मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस को वरीय पदाधिकारियों से सूचना मिली की डाउन इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर डी/4 सीट नंबर 103 में लावारिस हालात में एक बैग रखा हुआ है.सूचना की पुष्टि होने के बाद मनोहरपुर आरपीएफ ओसी सुरेन्द्र कुमार व जीआरपी प्रभारी एतवा मुंडा ने संयुक्त रूप से कारवाई की और इस्पात ट्रेन के डी/4 बोगी के सीट नंबर 103 के नीचे रखे उक्त लावारिस बैग को जब्त किया.इसके बाद आरपीएफ उक्त घटना की जानकारी मनोहरपुर अंचलधिकारी प्रदीप कुमार को दी गई.जिसके बाद सीओ प्रदीप कुमार के समक्ष ट्रेन से बरामद उक्त ज़ब्त बैग को खोला गया.जिसमें काफ़ी मात्रा में गांजा भरा हुआ था.जिसका कुल वजन 6.3 किलो ग्राम बताया गया है.इसके बाद आरपीएफ पुलिस ने सीओ प्रदीप कुमार की मौजूदगी में मामले में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त बैग को मनोहरपुर जीआरपी पुलिस को सौंप दिया है.वहीं जीआरपी पुलिस अज्ञात पर मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.