मनोहरपुर-सीडीपीओ मेविस मुंडू ने सेविका एवं सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.एवं निष्ठापूर्ण कार्य के प्रती किया प्रेरित.

मनोहरपुर : प्रखंड सभागार में शनिवार की बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से एक बैठक हुई.जिसमें मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड की नव चयनित आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओ को नियुक्ति पत्र दिया.गया.तथा नियुक्ति पत्र प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम, सीडीपीओ मेविस मुंडू और अन्य अतिथियों के द्वारा दिया गया.वहीं नियुक्ति पत्र प्राप्त करनेवालों में मनोहरपुर प्रखंड की रायडीह - ए केंद्र की सेविका मरियम, महुलडीहा - ए केंद्र की सेविका मनिषा चेरोवा और आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र टेंडराउली की सेविका जबलेन जोजो और सहायिका स्क्लोस्टिका नाग हैं.जबकि मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत गेंडूम गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका रोमा सोय भी शामिल है.इस मौके पर सीडीपीओ मेविस मुंडू ने नव नियुक्त सेविकाओ व सहायिकाओं को निष्ठापूर्ण कार्य करने की सलाह दी.इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.