मनोहरपुर-सीओ प्रदीप कुमार ने मुंडा,मानकीयों के संग की बैठक,बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर किसानों को जागरूक करने का दिया निदेश.

मनोहरपुर : प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सीओ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में मुंडा,मानकीयों की एक बैठक हुई.जिसमें मुंडा,मानकीयों को अपने क्षेत्र के किसानों को आपदा,सूखाग्रस्त के दौरान ख़रीफ़ फसलों की क्षतिपूर्ती हेतु मुआवजा राशी प्रदान करने के लिए जागरूक करने को कहा.सीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि किसानों के हितार्थ भारत सरकार की महत्वांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को विरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में खरीफ मौसम से राज्य में पुनः क्रियान्वयन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.वहीं राज्य मंत्रिपरिषद से प्राप्त स्वीकृति एवं योजना के क्रियान्वयन हेतु जारी दिशानिर्देश एवं पुनर्गठित मार्गदर्शिका में वर्णित दिशा निर्देशों तथा राज्य स्तरीय फसल बीमा समन्वय समिति (SLCCCI) द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (B-PMFBY) के अन्तर्गत झारखण्ड राज्य में मौसम खरीफ 2024 तथा खरीफ 2025 के लिए अगहनी धान एवं भदई मकई फसल एवं रवी 2024-25 तथा रबी 2025-26 के लिए गेहूँ, आलू, राई-सरसो एवं चना फसलों को अधिसूचित किया गया है.उन्होंने सभी मुंडा,मानकीयों से अपने क्षेत्र के किसान भाईओं को बिरसा प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु अपने स्तर से जागरूक करने को कहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.