मनोहरपुर-तुमसाईं में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न.

मनोहरपुर : रविवार को तुमसाईं फुटबॉल मैदान में मिनी एलेवन स्टार क्लब तुमसाईं के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न किया गया.इस प्रतियोगिता में झारखंड एवं उड़ीसा के विभिन्न गांव से कुल 24 टीमों ने भाग लिया.समापन खेल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी टिमो के खिलाड़ियों ने अनुशासित ढंग से अपने खेल का वेहतर प्रदर्शन किया.वहीं फ़ाइनल खेल में विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने नगद राशी से पुरध्कृत कर सम्मानित किया.वही खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत एक सामान्य प्रक्रिया है.इससे निराश होने की ज़रूरत नहीं है.बल्की अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया.साथ ही इस आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई व शुभकामनायें दी.इस मौके पर आयोजन कमेटी के पदाधिकारी एवं कमेटी के अन्य मेंबर्स समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.