मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के अधीन बंदगांव प्रखंड के दर्जनों गांव आज भी बुनियादी समस्याओं से वंचित,ग्रामीण स्थानीय सांसद,विधायक से नाराज.
मनोहरपुर : रविवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड अंर्तगत जलासार पंचायत के पोड़ोगेर गांव का दौरा झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव महेंद्र जामुदा ने किया.तथा गांव में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए.बैठक सुसारन डहाँगा जी की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में पोड़ोगेर, लुपुकेल, टुटीकेल, कुरसी, बमनोम, किताबन्दु गाँव के लोग शामिल हुए.जिसमें क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं समेत आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा हुई.सभी ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र में विकास की गति बहुत ही धीमी है.आज भी क्षेत्र के लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है.कहा कि यह क्षेत्र मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आता है.बावजूद स्थानीय सांसद,विधायक या फिर उनके प्रतिनिधि क्षेत्र का भ्रमण ना के बराबर करते हैं, चुनाव पहुंचने पर सुनहरे सपने दिखाते हैं और भूल जाते हैं,वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना भी सही समय पर हम लोगों के पास नहीं पहुंच पाता है और पहुंचता भी है तो बहुत लेट हो चुका होता है.गांव के लोगो ने कहा कि उच्च शिक्षा के नाम पर हमारे क्षेत्र में एक भी हाई स्कूल नहीं है.तथा आठवां वर्ग के बाद आर्थिक रूप से सक्षम छात्र एवं छात्राएं बंदगांव, खूंटी या रनिया चले जाते है और जो आर्थिक रूप से कमजोर है वह पलायन कर जाते हैं.इनको रोकने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है.गांव के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार झारखंड पार्टी को साथ देने पर जोर दिया और कहा कि इस बार बदलाव निश्चित होगा.इस मौके पर जूनुस डहाँगा, सुशील डहाँगा, प्रकाश सोय, मसीदास डहाँगा, मेन्सन सोय, सुगन्थ सिरुम, बिजय होरो, जुनास सोय,प्रकाश मुंडारी,आनंद मसीह, सामुएल तोपनो, अन्तिपास तोपनो, सुषमा तोपनो, सिलमनी गुड़िया, बेन्जामिन केरकेट्टा समेत ग्रामीण बुद्धिजीवीगण उपस्थित थे.