मनोहरपुर - कोल्हान की आरजेडीइ *निर्मला बरेलिया* *का निधन,संत अगस्तिन उच्च विद्यालय परिवार ने शोक प्रकट कर दिवंगत आत्मा के लिए मौन रख श्रद्धांजलि दी.

मनोहरपुर : कोल्हान की क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक निर्मला बरेलिया के निधन से शिक्षा संस्थानों में मातम छा गया है. इस घटना से आहत संत अगस्तिन उच्च विद्यालय मनोहरपुर परिवार द्वारा सोमवार को शोक प्रकट किया तथा उनकी आत्मा की परम शांति के लिए एक मिनट का मौन रखते हुए नम आंखो से उन्हें भावभीनी श्रदांजलि दी गई.विदित हो कि वीती रविवार की देर शाम उन्होंने अंतिम सांसें ली. गम्हरिया स्थित उनके आवास में उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिट्रिना अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह 56 वर्ष की थीं. निर्मला बरेलिया को पिछले दिनों प्रमोशन देकर कोल्हान का क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बनाया गया था, इससे पूर्व वह पूर्वी सिंहभूम जिले की जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थीं.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील