मनोहरपुर-रेंगालबेड़ा हाईस्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान का हुआ शुभारंभ.वनपर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक.

मनोहरपुर : एक पेड़ माँ के नाम अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को प्रखंड के रेंगालबेड़ा हाईस्कूल परिसर में आयोजित किया गया.वहीं इस अभियान का शुभारंभ करते बीडीओ शक्तिकुंज एवं सीओ प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया.इस मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान का आरम्भ किया गया है, जिसमें जन भागीदारी के साथ पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने का आग्रह किया गया है.उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य "सम्पूर्ण सरकार" एवं "सम्पूर्ण समाज दृष्टिकोण" का पालन करते हुए पूरे देश में माह सितम्बर, 2024 तक 80 करोड़ पेड़ तथा मार्च, 2025 तक कुल 140 करोड़ पेड़ लगाया जाना है.साथ ही उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु राज्य अन्तर्गत जनमानस के व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर आज दिनांक 22 अगस्त, 2024 दिन गुरुवार से एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर शुभारंभ किया गया है.वहीं इस अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने में अधिक से अधिक वृक्षारोपण अभियान में प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारी/कर्मी, योजना के लाभुकों/ सखी मंडल के सदस्यों एवं सभ्य समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया है.इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा,स्कूल के प्रधान शिक्षक,सहायक शिक्षक व छात्र-छात्रायें समेत प्रखंडकर्मीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा