मनोहरपुर-सर्पदंश से दो युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.
मनोहरपुर: वीती शुक्रवार देर रात ज़हरीले सांप के काटने से दो युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां दोनों युवक का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में उपचार चल रहा है.पीड़ित युवक 29 वर्षीय दिलीप तांती मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम ख़ुदपोष तांती टोला का रहने वाला है.वहीं 39. वर्षीय युवक मंगल सिंह धनवार आनंदपुर थाना अंर्तगत ग्राम हरता का रहने वाला है.वहीं सर्पदंश के दो अलग अलग घटना में हुए शिकार दोनों के परिजनों ने बताया कि पीड़ित युवक दोनों ही घर में ज़मीन पर सोए हुए थे.इस दौरान दोनों युवकों को ज़हरीले सांप ने एक को दांए पैर पर और दूसरे को बांए हांथ में काट लिया था.जिससे उन दोनों युवकों को फ़ौरन आगे पीछे वीती शुक्रवार देर रात को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.यहां उनका स्थानीय डॉक्टरों के देख रेख में इलाज चल रहा है.