मनोहरपुर-प्रखंड सभागार में आपकी योजना एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बैठक.

मनोहरपुर : प्रखंड सभागार में शनिवार को राज्य सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई.बैठक में प्रखंड प्रमुख गुएवारी देवगम,पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा एवं प्रखंड के सभी मुखिया व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.जिसमें राज्य सरकार के आदेशानुसार राज्य भर में आगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक चलने वाले आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के बारे जानकारी दी गई.इसके लिए आयोजित शिविर की तैयारी हेतु पंचायतवार तिथि की जल्द घोषणा की जानकारी दी गई.वहीं बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में आम जनों को सरकार की लोक कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ तथा समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जायेंगे.शिविर में मुख्य रूप से झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि योजनाओं के लाभ लेने के बारे में बताया जाएगा.वहीं बैठक में मुखियाओं को इस आयोजन की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई.इस मौके मुखिया पूजा कुजूर, बिरसा कांडुलना, अजीत तिर्की, हल्यानी जाते, सुशीला सवैया के अलावा अन्य पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.