मनोहरपुर-पुलिस चोरी गया बाईक को बाईक समेत चोर को किया गिरफ्तार,न्यायिक अभिरक्षा में गया जेल.
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र ग्राम ढिपा से दिनांक 19 अगस्त को चोरी गया बाईक हीरो एचएफ डीलक्स JHO 6-P 6049 को मनोहरपुर पुलिस 26 अगस्त दिन सोमवार शाम को ग्राम ख़ुदपोष से बाईक समेत चोर को रंगे हाँथ गिरफ़्तार किया है.मनोहरपुर थाना कांड संख्या- 30/24 दिनांक - 20 .8.2024 धारा-303(2) भारतीय न्याय संहिता में गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त जैतून केरकेट्टा उम्र 25 वर्ष पिता कुशल केरकेट्टा ग्राम बंदुनासा थाना आनंदपुर जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को आज दिनांक 27/08/2024 दिन मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.