मनोहरपुर-संत अगस्तिन उच्च विद्यालय का स्थापना दिवस सह संत अगस्तिन दिवस के उपलक्ष्य पर,वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित.
मनोहरपुर : संत अगस्तिन उच्च विद्यालय का स्थापना दिवस सह संत अगस्तिन दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को वार्षिक उत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने समारोह का शुभारंभ दीपप्रज्वलित कर किया.साथ ही रेव.फा.ए.कण्डुलना द्वारा प्रार्थना एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक के द्वारा स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला.इसके पूर्व स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागतगाण तथा विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि रंजित यादव एवं अतिविशिष्ठ अतिथि रेव.फा.ए.कण्डुलना एवं आमंत्रित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान आयोजित बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नृत्य,गीत एवं शिक्षाप्रद एकांकी नाटक आदि प्रस्तुत किया गया.वहीं अतिथियों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का आनंद लेते हुए काफ़ी सराहा एवं उनका उत्साह बढ़ाया.वहीं इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि संत अगस्तिन विद्यालय के बच्चों का हर वर्ष मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है.इसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दिया.साथ ही विद्यालय को आगे बढ़ाने में उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.समापन समारोह का धन्यवाद ज्ञापन एम.टोपनो एवं राष्ट्रगाण से हुआ.इस मौके पर रेव्ह एंजेल कन्डुलना, पेरिश पुरोहित-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति सह फा.प्रेमदान ए. टोप्पो, सहायक पुरोहित,जुबिलियन पुर्ती, सचिव, अगस्तीन म.वि.सुमीत हेमरोम, पेरिश कोषाध्यक्ष,एल-देमता पूर्व प्रधान शिक्षिका,सुभाष नाग कांग्रेस नेता सह पूर्व प्रत्याक्षी,ईरुष खाखा वार्डन, संत अ. बालक छात्रावास समेत विद्यालय के सहायक शिक्षक,शिक्षिका एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित थे.