मनोहरपुर/छोटानागरा-सोनापी में सर्पदंश से युवक की मौत.
मनोहरपुर: सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा थाना अंर्तगत गांव सोनापी में वीती शुक्रवार मध्य रात्रि में सोने के दौरान एक ज़हरीले पहाड़ी चित्ती सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई.मृत युवक 31 वर्षीय बेरेल साडीन छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापी गांव मुंडा टोला का रहने वाला है.मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि युवक रात को अपने घर पर ज़मीन में सोया हुआ था.तभी मध्य रात्रि 11-12 बजे एक ज़हरीले पहाड़ी चित्ती सांप ने उसके बांये कान पर काट लिया.रात अधिक होने एवं गांव से गुजरने वाली कोयना नदी का जलस्तर बढ़ने से समय पर अस्पताल नहीं लाया जा सका.आज दिन में नदी का जलस्तर घटने के बाद खटिया पर सुलाकर उसे गांव के लोगों की मदद से नदी पार कराया गया.और उसे एक किराए के वाहन से आज शनिवार क़रीब 11 बजे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में लाया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया.ज्ञात हो कि गांव से क़रीब 40-50कीमी.दूर मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल है और नदी में भी बाढ़ के चलते समय पर इलाज नहीं हो सका.जिससे सर्पदंश पीड़ित युवक के मौत का मुख्य कारण बन गया.