करमा त्योहार के आयोजन को लेकर कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर,आनंदपुर कमेटी की बैठक.

मनोहरपुर : आगामी 11 सितंबर को करमा त्योहार सह मिलन समारोह धूमधाम से मनाये जाने को लेकर एक बैठक शनिवार ग्राम रबंगदा में हुई.जिसमें मनोहरपुर,आनंदपुर कुड़ुख सरना जागरण मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.जिसमें पड़हा स्तर पर करमा का त्योहार धूमधाम से मनाने एवं करमा त्योहार सह मिलन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन आगामी 11 सितम्बर 2024 दिन बुधवार को आनंदपुर हाई स्कुल मैदान में धूमधाम से मनाये जाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.तथा इस आयोजन में समाज के लोगों को अपनी पारंपरिक वेश भूषा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई.वही समिति द्वारा इस आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है.साथ ही आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारीयों व सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई.बैठक में समाजिक अगुवा संरक्षक बोदे खलखों युवा संरक्षक विमल किस्पोट्टा.अध्यक्ष रोवी लकडा,पड़हा राजा-तिला तिर्की,भीमसेन तिग्गा,करमा केरकेट्टा,रामचंद्र कच्छप,मोहनलाल कच्छप,राजकुमार कछाप,सनिका तिर्की,डेविड केरकेट्टा,विजय मिज,गंगाराम टोप्पो,कैलाश कुजूर,कंदू कुजूर आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा