मनोहरपुर के कांवड़िया पवन दास की देवघर में मौत,शव को मनोहरपुर लाने परिजन देवघर रवाना हुए.

मनोहरपुर : मनोहरपुर के 62 वर्षीय कांवड़िया पवन दास की मौत बीते मंगलवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर में हो गई.इसकी जानकारी मिलने पर मनोहरपुर से उनके परिजन उनका शव लाने देवघर रवाना हो गए है.मिली जानकारी के मुताबिक़ पवन दास अपने कांवड़िया साथी के साथ बीते रविवार को देवघर स्थित बाबा बैधनाथ मंदिर में जल चढ़ाने गए हुए थे. बीते मंगलवार सुबह बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर में जलाभिषेक करने के दौरान वे बेहोश होकर गिर गए थे.आस पास खड़े कांवड़ियों की नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन को दिया.मंदिर प्रबंधन के द्वारा उन्हें देवघर स्थित सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.वहीं देवघर पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई तथा परिजनों को आने तक शव को शीत गृह में रख दिया गया है.मृतक पवन दास के पेंट के पॉकेट से देवघर के जिस होटल में वे रुके हुए थे उस होटल की चाभी मिली है.जिसके बाद होटल में इसकी सूचना देने के बाद देवघर के पंडा के सहयोग से पवन दास के मृत्यु की जानकारी मनोहरपुर में उनके परिजनों को दी गई.वहीं इस घटना से मनोहरपुर में शोक का मातम पसरा हुआ है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.