मनोहरपुर-सीएचसी में तीन दिवसीय पोलियो अभियान का बीडीओ शक्तिकुंज ने किया शुभारंभ,नौनिहालों को पोलियो की पिलाई खुराक.
मनोहरपुर : रविवार से पश्चिम सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती सारंडा समेत मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया.इसका शुभारंभ करते हुए बीडीओ शक्तिकुंज व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से बच्चों को अपने हांथो से पोलियो ड्रॉप पिलाया.वहीं प्रभारी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान 17 हज़ार शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है.पल्स पोलियो अभियान मनोहरपुर सीएचसी सर्किल में 25 से 27 अगस्त तक चलेगा.उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सीएचसी,पीएचसी समेत सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों एवं बूथ केंद्रों में सभी तैयारी पूरी कर ली है.इसके लिए लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.विभाग द्वाराबनाए गये हैं 186 बूथ : डॉ अनिल कुमार ने कहा कि आज रविवार 25 अगस्त को पहले दिन 186 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी.वहीं 26 व 27 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मी व सहिया घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी.उन्होंने कहा कि इसके लिए 04 ट्रांजिट टीम व 14 मोबाइल टीम के अलावा 12 सब डिपो बनाए गये हैं.पूरे कार्य की मॉनिटरिंग के लिए 24 सुपरवाइजर बनाए गये हैं.इस मौके पर डॉ.प्रिंस पिंगुवा,डॉ.प्रियंका कण्डुलना,डॉ.नीरव दत्ता,डॉ.हेमंत कुमार महतो ,बीपीएम यशवंत कुमार एवं हेल्थकर्मीगण उपस्थित थे.