टाइग़र जयराम महतो ने भरा हुंकार,मौसी जोबा मांझी पर परिवारवाद व जनता के लिए कुछ नहीं करने का लगाया आरोप.
मनोहरपुर : कोल्हान के दौरे में निकले झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष टाइग़र जयराम महतो ने शुक्रवार को मनोहरपुर के गोपीपुर स्टेडियम में जेबीकेएसएस/झा.लो..क्रा.मो. द्वारा आयोजित बदलाव संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखण्ड विधान सभा चुनाव सर पर है और सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर चुनावी वादों के सहारे जनता को लुभाने के लिए मईया सम्मान योजना शुरु किया है.ताकि महिलाओ को लुभा सके.ज्ञात हो कि 2019 में हुए विधान सभा चुनाव में राज्य के बेरोज़गार युवाओं को नौकरी देने तथा बेरोज़गारी भत्ता देने का झूठा चुनावी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ.राज्य के जनता विधानसभा चुनाव में सबक़ सिखायेगी.कहा कि विधायको और सांसद के घर को 70 करोड़ में बना और ये सरकार जनहित की बात कर राज्य की जनता को मुर्ख बनाना बंद करें.उन्होंने सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि मौसी जोबा मांझी को जनता ने 30 वर्षों तक मौका दिया,पर यहां आपने उन्हें क्या दिया.आप विधायक से लेकर सांसद बनी,अब क्या आप सीएम बनने के बाद ही यहां कुछ करेंगी.मै यहां का सांसद या विधायक भी नहीं हूं पर जनता की समस्याओ के लिए लड़ रहा हूं.जोबा मांझी अपने पावर का इस्तेमाल यहां की आमजनता के हीत में नहीं सिर्फ अपने परिवार के बारे सोचती है.30 साल में उसने कुछ नहीं किया और अब भी कुछ नहीं कर पाएगी. आप से कुछ नहीं होता है तो राजनीति छोड़े और सन्यास लीजिए ,और स्थानीय जुझारू व कर्मठ युवा बहन,भाई को मौका दीजिये.आपसे नहीं होता है तो राजनीती से सन्यास लीजिये.कहा कि पहले यहां फिर रांची में घर अब दिल्ली में घर है.और अब भी अपने बेटा के बारे सोच रही है,बेटा को विधायक बनाने के चक़्कर में है.उन्होंने कहा कि मौसी जोबा मांझी की पेमेंट 2 लाख 91 हजार और गांव की महिला को 1000, सीएम ने स्वंय की पत्नी को विधायक बनाया उनको 3 लाख सीएम के घर में 12 लाख महीना और जनता को 1000 ये लोग जनता को सिर्फ़ गुमराह और बेवकूफ बना रहे है.चुनाव नज़दीक है वोट के बदले मुर्गा दारु का प्रलोभन देकर वोट ले लेते है,वहीं दीदी लोगों को लुभाने के लिए मईया सम्मान योजना लाया.अगर सच में मईया का सम्मान करना है तो यही योजना 2019 में क्यों नहीं लाया.एक अब चुनाव सर पर है तो लोगों को लुभाने के लिए योजना ला रहें है.इस योजना की कोई गारंटी नहीं है.यदि काम एवं सम्मान देना है तो मां बहनों को लाइन में खड़ा नहीं करें,उसके बदले घर के पढ़े लिखें बेटे बेटियों को नौकरी दे.ये होगा सम्मान, हमारे राज्य की नौकरी को राज्य सरकार अन्य राज्यो के लोगों को लुटवाने का काम कर रहे है.और झारखंडी भीख मांगेगा क्या, कोल्हान में हजारों फैक्ट्री है,किंतु स्थानीय लोगों के बदले उन कम्पनीयों में नीचे से ऊपर तक सभी बाहरी लोग काम पर है.कहा की राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था में भी सवाल उठ रहा है.सभी कम्पनी का हेडक्वार्टर कलकत्ता से हटा कर राज्य में लाये.उन्होंने पूर्व सीएम रघुवर दास पर भी निशाना साधते हुए कहा की ज़ब वे स्वंय सीएम थे तो अपने परिवार के दो दर्जन लोगों को टाटा कंपनी में नौकरी लगाया.लड़ाई लडे़ और गोली खाये बिरसा मुंडा,निर्मल महतो और रंगदारी करें छत्तीसगढ़ के लोग.मैं बाहरी भीतरी नहीं करता हमारे बाप दादा का गर्दन कटा,और जिसके बाप दादा का एक भी बाल नहीं कटा और वो यहां रंगदारी करेगा नहीं चलेगा.कोई झारखंडी बाहर में जबर्दस्ती नौकरी नहीं करता,और छत्तीसगढ़ और बाहर के लोग फर्जी सर्टिफिकेट बना कर यहां नौकरी करते है.जबकी बिहार,ओडिसा,बंगाल में नौकरी को लेकर झारखण्ड के लोग कब्ज़ा नहीं करते है तो झारखण्ड में भी बाहर के लोगों के कब्ज़ा का विरोध करेंगे.उन्होंने कहा की हेमंत सरकार राज्य का कोयला,बालू,लोहा बेच रहा है.पिछले 24 सालो से इन राजनेताओं ने डीसी -एसपी और कोरपोरेट सब मिल कर यहां के संसाधनों में लूट मचाया है.वहीं पूर्व सीएम मधु कोड़ा और उनके सहयोगी विनोद सिन्हा भी राज्य को लुटने का काम किया है,पर अब ये सब नहीं चलने वाला है. वोट लेने के लिए 21 साल.की लड़कीयों को लुभाने के लिए पैसा दे रहे है.यानी उनकी टेलेंट ख़त्म कर रहे है.युवतियों को ट्रेनिंग व रोजगार दें.उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहाकि हमें अवसर मिला तो हम स्थानीय,नियोजन नीति लागू करेंगे.उन्होंने कहा कि राज्य में बेहतर सरकार व बेहतर नेता चुनें.यहां के लोगों के पढ़ाई,दवाई और कमाई की चिंता करेंगे.इसके पूर्व उन्होंने उंधन चौक स्थित निर्मल.महतो के प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.इस दौरान उनके सम्मान पर प्रतीक्षारत स्थानीय ग्रामीणो ने उनका भव्य स्वागत किया.