मनोहरपुर-कोचा बुनूमंदा की महिला का सर्पदंश से मौत.गांव में पसरा मातम.

मनोहरपुर: रविवार सुबह ज़हरीले चित्ती सांप के काटने से एक महिला को गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां उस महिला का स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला आरजीएच अस्पताल रेफर कर दिया.उसे 108 एंबुलेंस से राउरकेला ले जाने के दौरान उसकी तबियत काफ़ी बिगड़ गई.जिससे उस महिला की राउरकेला पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही मौत हो गई.मृत महिला 32 वर्षीय जुलियानी बारला आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कोचा बुलूमंदा की रहने वाली है.मृतक के परिजनों ने बताया कि वह वीती रात घर के भीतर ज़मीन पर सोई हुई थी.था.उसे मध्य रात्री ठीक 12 बजे एक ज़हरीले चित्ती सांप ने सोने के दौरान उसके बांए हांथ पर काट लिया था.उसने उस सांप को मार दिया और पुनः विस्तर पर सो गई थी.अचानक देर रात जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसने परिवार वालों को बताया कि मुझे चित्ती सांप ने काट लिया है.उस वक्त रात 2 बज रहे थें.परिवार वालों ने उसे आज सुबह 8:30 बजे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफ़र कर दिया.राउरकेला ले जाने के दौरान उस महिला का बीच रास्ते में ही मौत हो गईं.ज्ञात हो कि मृतक महिला का पति काम के सीलसिले में घर से बाहर है.महिला अपने चार छोटे छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती थी.वहीं महिला की आकस्मिक मौत से परिवार वालों व गांव में गहरा मातम छा गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.