मनोहरपुर-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर सजधज कर तैयार,जन्मोत्सव को लेकर भजन कीर्तन का आयोजन.

मनोहरपुर : मनोहरपुर के विभिन्न मंदिरों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रंगवीरंगी बिजली बत्तियों एवं फूलों व बैलुनों से सजाया गया है.सोमवार को मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर झूला सजाया गया है.मध्य रात्रि 12 बजे बाल रूप में भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.तथा विधिविधान से पूजा अनुष्ठान आयोजित किए जायेंगे.साथ ही मंदिरों में धार्मिक भजन व हरकीर्तन का आयोजन किया गया है.वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर घरों में भी झूला सजाया गया है.विशेष कर महिलाओं में काफ़ी उत्साह है. साथ ही इस अवसर पर महिलायें अपना उपवास व व्रत रखकर कृष्ण जन्मोत्सव मनायेंगे.इसके लिए मंदिरों एवं घरों में भी सभी तैयारीपूर्ण कर ली गई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा