मनोहरपुर-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर सजधज कर तैयार,जन्मोत्सव को लेकर भजन कीर्तन का आयोजन.

मनोहरपुर : मनोहरपुर के विभिन्न मंदिरों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रंगवीरंगी बिजली बत्तियों एवं फूलों व बैलुनों से सजाया गया है.सोमवार को मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर झूला सजाया गया है.मध्य रात्रि 12 बजे बाल रूप में भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.तथा विधिविधान से पूजा अनुष्ठान आयोजित किए जायेंगे.साथ ही मंदिरों में धार्मिक भजन व हरकीर्तन का आयोजन किया गया है.वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर घरों में भी झूला सजाया गया है.विशेष कर महिलाओं में काफ़ी उत्साह है. साथ ही इस अवसर पर महिलायें अपना उपवास व व्रत रखकर कृष्ण जन्मोत्सव मनायेंगे.इसके लिए मंदिरों एवं घरों में भी सभी तैयारीपूर्ण कर ली गई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.