मनोहरपुर - छोटानागरा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित.

मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा पंचायत में शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय छोटानागरा परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके प्रशिक्षु आईएएस अर्णव मिश्रा , बीडीओ शक्ति कुंज,सीओ प्रदीप कुमार, प्रमुख गुरुवारी देवगम मौजूद थे.शिविर में विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल का अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण एवं विभागीय योजनाओं के बारे जानकारी ली.साथ ही शिविर में आयोजित विभिन्न विभाग के द्वारा योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जानकारी दी गई.साथ ही लाभूको से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिया गया.इस दौरान परिसंपति वितरण कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस अर्णव मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों के हाथों ग्रामीण लाभुकों को कंबल एवं स्कूली बच्चों को कोपी का वितरण किया गया.साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आयोजित मुंहजुठी कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस के हाथों बच्चे का मुंह जुठी कराया गया.इस मौके पर बीपीआरओ राजेन्द्र बाड़ा, मुखिया मुनी देवगम,मुंडा विनोद बारिक,मानकी लागुडा देवगम समेत छोटानागरा पंचायत अंर्तगत विभिन्न गाँवो के ग्रामीण काफ़ी संख्या में मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.