मनोहरपुर- सीएचसी में राज्य स्तरीय टीम का दौरा,स्वास्थ्य से संबंधित स्तिथि का लिया जायज़ा.
मनोहरपुर : शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर का राज्य स्तरीय दल का दौरा हुआ.जिसमें (MDAIDA-2024)कार्यक्रम का पर्यवेक्षण किया गया.उक्त दल मै राज्य सलाहकार जयन्त देव सिंह प्रवीण कु,(PCI)से मिथिलेश सिंह एवं जिला भीवीडी कंसलटेंट शशि भूषण महतो शामिल थे.इस टीम में उनके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार,निगरानी निरीक्षक हरविंदर कुमार भी उपस्थित थे.जिसमें टीम द्वारा कार्यालय में (MDAIDA)कार्यक्रम से संबंधित कार्ययोजना, अभियाण प्रशिक्षण,रैपीड रिस्पांस टीम प्रतिकूल प्रभाव कवरेज रिपोर्ट इत्यादि का अवलोकन किया गया.तथा कार्यलय में अभिलेखो कि समीक्षा के पश्चात नाइट ब्लड सर्वे हेतु कुल 8 पोजिटीव पाये गये थे.तथा उनके द्वारा दवा सेवन कि स्थिति का भी अवलोकन किया गया.