मनोहरपुर-शक पर पति ने किया पत्नी की मारपिटाई ,गंभीर राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर : गुरुवार सुबह गंभीर हालात में एक महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला आरजीएच अस्पताल रेफ़र कर दिया है.पीड़ित महिला 29 वर्षीय रीना नायक पति अलख नायक मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पाथारबासा नायक टोला की रहने वाली है.इस बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ पति अलख अपनी पत्नी के आवरण को लेकर शक करता था.इस वजह से आज सुबह पति ने अपनी पत्नी को मारकर अधमरा कर दिया.जिससे पत्नी का बांया पैर व हांथ टूट गया.इसके अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट व ज़ख़्म के निशान है.वहीं इस बारे में पीड़ित महिला के पति के बड़े भाई की पत्नी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रीना नायक उसकी देवरानी है.उसका देवर अलख नायक अपने बड़े भाई के ऊपर अपनी पत्नी को लेकर शक करता था.बेवजह शक ही मारपिटाई का कारण बना.उन्होंने कहा कि जबकि इस बात पर कोई सच्चाई नहीं है.वहीं परिवार वालों ने इस घटना को लेकर मनोहरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा