मनोहरपुर में जन्माष्टमी मिनल समारोह धूमधाम से मनाई गई.

मनोहरपुर : कृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य में अमर होटल परिसर में बीते मंगलवार देर शाम जन्माष्टमी पूजन अनुष्ठान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें विशेषकर नगर की कृष्णभक्त महिलायें शामिल हुई.तथा कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के भजन व पूजा अनुष्ठान के साथ किया गया.इस दौरान स्थानीय युवक युवतियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी का झांकी प्रस्तुत किया.साथ ही भजन मंडली के द्वारा भजन व नृत्य प्रस्तुत किए गए.तथा पूजन अनुष्ठान के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुजनों के वीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया.इस शुभ अवसर पर गुरविंदर सिंह भाटिया,विजय साहू,अजय साहू,संजय यादव,कुलप्रीत सिंह, भोला राठौर आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.