मनोहरपुर-पुलिस निरीक्षक ने थाना प्रभारियों के संग की मासिक समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश.
मनोहरपुर : मनोहरपुर सर्किल थाना के पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा सोमवार को मनोहरपुर थाना सर्किल अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक समीक्षा बैठक अपने कार्यालय में की.बैठक में पुलिस निरीक्षक ने क्राइम कंट्रोल एवं विधिव्यवस्स्था को लेकर कई दिशा निर्देश सभी थानेदारों को दिया.वहीं पुलिस निरीक्षक ने समीक्षा बैठक में सभी थाना से जुड़े विभिन्न लंबित कांडों का निष्पादन,थाना क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती में तेज़ी लाने एवं अपराधी गतिविधियों पर नक़ेल कसने व शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया.इस बैठक में पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा ने विशेष रूप से सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में उग्रवाद समस्याओं एवं नक्सली गतिविधियों पर नज़र रखने एवं विधिव्यवस्था को चाकचौबंद रहने का दिशा निर्देश दिया.उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से अपने थाना क्षेत्र के कांड का निष्पादन और शराबबंदी में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी दिया है की किसी तरह के लापरवाही सामने आई तो विभागीय कारवाई निश्चित रूप से किया जाएगा.पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा ने बताया कि एसपी की समीक्षा बैठक से पूर्व अपने थाना सर्किल के सभी थानेदारों के साथ बैठक कर पूरे महीने की समीक्षा किया गया है.वही जिनके फाइलों में कमी थी उसको दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया गया है.इस बैठक में मुख्य रूप से मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित ख़ाखा,आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा,जराईकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार,छोटानागरा थाना प्रभारी बलवंत दुबे,एवं चिड़िया ओपी थाना प्रभारी जयप्रकाश दास,एसआई उपेन्द्र कुमार चौरसिया समेत पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.