मनोहरपुर-ईश्वर पाठक पल्स टू उच्च विद्यालय में,राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की पहली वर्ष गांठ मनाई गई.

मनोहरपुर : शुक्रवार को ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधान शिक्षिका संध्या सुरेन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की (National Space Day) पहली वर्ष गांठ मनाई गई.इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यअतिथि मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज को प्रधान शिक्षिका संध्या सुरेन ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.इस अवसर क्विज़ प्रतियोगता का भी आयोजन किया गया.तथा विजेता प्रतिभागी छात्र प्रथम संक्रांत मल्लिक,द्वितीय श्रुति आदित्य एवं तृतीय स्थान पर रहे आरव राज गुप्ता को पुष्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं छात्रों को संबोधित करते हुए बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने चांद पर अपना चंद्रयान-3 मिशन का सफलतापूर्वक लाँच किया था.यह भारत का तीसरा चंद्र मिशन था, जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा 14 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग करना था.कहा कि इस समारोह का उद्देश्य भावी पीढ़ियों को प्रेरित करना, अंतरिक्ष अनुसंधान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और भारत की अंतरिक्ष गाथा को आकार देने में इसरो के योगदान का सम्मान करना है.यह समारोह न केवल इसरो की ऐतिहासिक चंद्र लैंडिंग को श्रद्धांजलि देने के लिए है, बल्कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के दिन-प्रतिदिन की जीवनशैली पर व्यापक प्रभावोंको भी दर्शाता है.उन्होंने छात्रों को शपथ दिलाते हुए देश की समृद्धि व विकास में अहम योगदान देने के लिए प्रेरित किया.इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक,शिक्षिकाएं शिल्पी आइंद,महेश कुमार,संदीप भेंगरा,लक्ष्मीकांत महतो,कंचन शुक्ला,ओलिभ गुड़िया,होलिका महटू,हीरालाल कुमार समेत छात्र,छात्रायें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा