मनोहरपुर-एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों व पुलिस निरीक्षक के संग की मासिक समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश.

मनोहरपुर : मनोहरपुर सर्किल थाना के एसडीपीओ जयदीप लकड़ा बुधवार को मनोहरपुर थाना सर्किल अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों व पुलिस निरीक्षक के साथ मासिक समीक्षा बैठक अपने कार्यालय में की.बैठक में एसडीपीओ ने क्राइम कंट्रोल एवं विधिव्यवस्स्था को लेकर कई दिशा निर्देश सभी थानेदारों को दिया.वहीं एसडीपीओ ने समीक्षा बैठक में सभी थाना से जुड़े विभिन्न लंबित कांडों का निष्पादन,थाना क्षेत्रों में अपराधी गतिविधियों पर नक़ेल कसने एवं विशेषकर आगामी विधान सभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र विधिव्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की.वहीं थानाध्यक्षों से अति उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्र अंर्तगत मतदान बूथों व सुरक्षा से संबधित रिपोर्ट मांगी.साथ ही रात्रि में पुलिस गश्ती,सड़क सुरक्षा,शराबबंदी एवं उग्रवादी गतिविधि पुलिसिया अभियान के संबध में चर्चा की गई.तथा आगामी चुनाव को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया.इस बैठक में एसडीपीओ ने विशेष रूप से सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में उग्रवाद समस्याओं एवं नक्सली गतिविधियों पर नज़र रखने एवं विधिव्यवस्था को चाकचौबंद रहने का दिशा निर्देश दिया.इस मौके पर पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा,मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित ख़ाखा,आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा,जराईकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार,छोटानागरा थाना प्रभारी बलवंत दुबे,एवं चिड़िया ओपी थाना प्रभारी जयप्रकाश दास,समेत पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा