मनोहरपुर- चिड़िया में आदर्श श्रमिक स्वालंबी समिति सदस्यों का,पांचवे दिन भी आंदोलन जारी.
मनोहरपुर : चिरिया मे आदर्श श्रमिक स्वालंबी समिति के सदस्यों का अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन का आज शुक्रवार को पांचवा दिन है.वहीं समिति के बैनर तले सदस्यों का अपनी मांगो को लेकर पांचवां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है.चिड़िया माइंस के जीएम रवि रंजन से इस संदर्भ में दूरभाष में वात हुई.कहा कि आदर्श श्रमिक स्वालंबी समिति वार्ता के लिए तैयार नहीं है.जी एम रवि रंजन ने कहा कि समिति वार्ता के लिए कोई रूचि नही दिखला रही हैं जिससे पेंच अधर पर है.इधर समिति के सचिव सिंगराई कच्छप का कहना है कि समिति प्रबंधन से अब तक चार वार्ता हो चुकी है.किंतु कोई सकारात्मक पहल नही हुई है.इसलिए अब समिति चाहती हैं कि प्रबंधन से तृपक्षीय वार्ता में प्रबंधन के साथ सांसद और मजदूर प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए.समिति का दावा है कि तृपक्षीय वार्ता में ही कोई रास्ता निकलेगी.वहीं समिति के सदस्यों का कहना है कि वार्ता के लिए पहले सेल प्रबंधन तैयार तो हों समिति त्रिपाक्षीय वार्ता के लिए तैयार है.लेकिन वार्ता का पहल पहले सेल प्रबंधन करें.इधर प्रबंधन से अब तक कोई वार्ता नही होने से समिति के लोगों मे आक्रोश ब्याप्त है.जिससे यह आंदोलन थमने के वजाय आगे बढ़ने की संभावना नज़र आ रही है.इधर पांचवा दिन भी आदर्श श्रमिक समिति की चिड़िया सेल प्रबंधन से वार्ता नही होने से समिति ने धरना स्थल मे आज की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई.वहीं धरना पर बैठे समिति के सचिव सिंगराई कच्छप के साथ पावल होरो, सुदर्शन सांडिल, संतोष कच्छप, अमर जीत, महेंद्र,किशोर लोहार समेत समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.