मनोहरपुर-29 सितंबर को मईयां सम्मान यात्रा का होगा आयोजन,ज़िला के आलाधिकारीयों ने स्थल का किया निरीक्षण.

मनोहरपुर : आगामी 29 सितंबर को मनोहरपुर स्थित मनीपुर मैदान में राज्य के सरकार के महत्वकांक्षी योजना मईयां सम्मान यात्रा का आयोजन किया जाएगा.इसकी तैयारी को लेकर आयोजन स्थल का शुक्रवार को पश्चिम सिंहभूम ज़िला के डीडीसी संदीप मीना,पोड़ाहाट एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी एवं प्रशिक्षु आईएएस अर्णव मिश्रा के द्वारा मनोहरपुर स्थित मनीपुर मैदान का निरीक्षण किया गया.इस आयोजन में मुख्य रूप से राज्य की क़बीना मंत्री बेबी देवी.दीपिका पांडेय,रामदास सोरेन,गांडेय विधायक कल्पना सोरेन,विधायक सबिता महतो,समीर मोहंती,मंगल कालिंदी एवं सांसद जोबा मांझी शिरकत करेंगीं.वहीं आयोजन की तैयारी को लेकर आलाअधिकारियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में विचार विमर्श किया तथा आयोजन को सफल बनाने ने स्थानीय आधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा, बीडीओ शक्ति कुंज, पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, थाना प्रभारी अमित खाखा समेत संबधित अधिकारी एवं प्रखंडकर्मी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.