मनोहरपुर-मनीपुर मार्ग पर जलजमाव से लोग आक्रोशित,लोगों ने ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव के नेतृत्व में घंटों किया सड़क जाम.
मनोहरपुर : मनोहरपुर मनीपुर मार्ग पर भारी जल जमाव से वहां आस पास रह रहे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.जलजमाव से घर जलमग्न है.विदित हो कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नवनिर्मित उक्त मार्ग पर कलवर्ट का निर्माण नहीं किया गया है.जिससे पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है.तालाब में तब्दील वहां आस पास दर्जनों घर जलजमाव से जलमग्न है.जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव के नेतृत्व में लाईनपार-मनीपुर सड़क जाम कर दिया.सड़क जाम की सुचना मिलने पर बीडीओ शांक्तिकुंज वहां पहुंचे एवं पथ निर्माण विभाग के अधिकारियो से दूरभाष में वार्ता की.मौके पर उपस्थित संवेदक के कर्मियों से भी वार्ता किया.साथ ही शीघ्र कलवर्ट पुलिया का निर्माण को.लेकर कारवाई करने को कहा.वहीं विभागीय आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चंद घंटे के बाद सड़क जाम उठा लिया गया.
विभागीय आश्वासन के बाद ही जाम हटा लिया गया है.ज़िप उपाध्यक्ष-रंजीत यादवजिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा की विभाग से आश्वासन मिलने पर सड़क जाम हटा लिया गया.है.किंतु शीघ्रातिशीघ्र कलवर्ट पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो पुनः स्थानीय लोग सड़क जाम करेंगे.
कलवर्ट का जल्द निर्माण किया जाएगा:-कार्यपालक अभियंता(पीडब्ल्यूडी)
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सुमन ने कहा की जलजमाव से प्रभावित लोगों की मांग जायज है.उनकी समस्या शीघ्रातिशीघ्र दूर किया जाएगा.