मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र से इस बार स्थानीय उम्मीदवार को ही समर्थन देंगे-ग्रामीण जनता.

मनोहरपुर : भाजपा नेता भातुराम सांडील शनिवार को मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों का सघन दौरा किया.इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत अंर्तगत ग्राम खुदपोष में ग्रामीणों के संग बैठक कर क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं से अवगत हुए.साथ ही क्षेत्र से जुड़े समस्याओं के निदान के लिए ग्रामीणों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतिगत सिद्धांतों एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी दी.बैठक में उपस्थित ग्रामीण घनश्याम दास ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं हमें मिल नहीं पाती है,जिनको सरकारी आवास मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिलती है.भाजपा नेता श्री सांडील ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र विगत कई वर्षों से विकास से कोसो दुर है, क्षेत्र के लोग अपने ही तरीके से जीवनयापन कर रहे है.तथा यहां के लोग रोज़गार के अभाव में अन्य राज्यों में पलायन को मजबूर है.चूंकी स्थानीय जनप्रतिनिधि और नाहीं प्रशासन के अधिकारी इस क्षेत्र का दौरा करते है.ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इस बार आगामी विधान सभा चुनाव में बाहरी उम्मीदवार के स्थान पर स्थानीय उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.चूंकी मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के बाहरी उम्मीदवारों के क्रियाकलापों से हम सबों का भरोसा उठ गया है.इस बार सभीने स्थानीय उम्मीदवार का समर्थन एवं जीताने का निर्णय लिया है.बैठक में मुख्य रूप से घनश्याम दास,विनय चंद्र तांति,निरंजन तांति,अजीत तांति,दुर्गा चंद्र तांति,मदन कुमार तांति,ललिंदर तांति,देवानंद तांति,संदेह तांति,नरेंद्र,अशोक,जयप्रकाश,उमाशंकर,शिवा,प्रभाकर,घासीराम,अर्जुन,संतोष,विष्णु,अनिल,रौशन महतो,बासिल मिंज,श्रीमती देवी,यशोदा देवी,सुमोती देवी,दिनेश्वर तांति समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.