मनोहरपुर-दुर्गपूजा को लेकर रेलवे दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक,अध्यक्ष बने बिनोद पंडित,

मनोहरपुर - रविवार संध्या 07 बजे रेलवे दुर्गा पूजा कमिटी मनोहरपुर की बैठक रेल परिसर में हुई. बैठक में हर वर्ष की भांति दुर्गपूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.तथा पिछले साल के आय व्यय का ब्योरा के बारे जानकारी दी गई.वहीं आयोजन को सफल बनाने को लेकर पुराने कमिटी को भंग कर नये कमेटी का गठन किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से बिनोद पंडित को अध्यक्ष बनाया गया.व्यवस्थापक शिवनाथ प्रधान को एवं सचिव ए.के.तिवारी,सहसचिव अभिनव कुमार.कोषाध्यक्ष पंकज कुमार को आगामी दुर्गा पूजा आयोजन को सफल बनाने हेतु पदधारियों एवं कमेटी के सभी सदस्यों को ज़िम्मेदारी दी गई.इस बैठक में मुख्य रूप से शशि रंजन,बिनोद पंडित,पंकज कुमार,अभिनव कुमार मनोज श्रीवास्तव,सुधीर गोप,विजय साहु,भरत यादव,राजेश सिंह,राजेश महतो आदि कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.